बड़नगर में सीएम ने किया मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन का आयोजन, विभिन्न विकास कार्यो का भूमि पूजन और लोकार्पण भी किये
उज्जैन के बड़नगर में शनिवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन का आयोजन किया बड़नगर में कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्यमंत्री ने लक्ष्मीं पूजन में कन्याओ की पूजन और दिप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की उसके बाद संसद अनिल फिरोजिया ने २ मिनट का भाषण देकर पूर्व में रही कांग्रेस सरकार को घेरा उनके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीस मिनिट का भाषण दे कर अपनी सरकार की योजना के बारे में जानकारी दी और बहनो को अपनी चल रही लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने को कहा, उन्होंने कहा के यह मेरी बहनो का हक़ है, अभी सबा करोड़ बहनो को १००० रूपए महीना दे हु और ये केवल एक हज़ार तक सिमित नहीं रहेगा यह बढ़ेगा अक्टूम्बर से साढ़े बारह सौ रूपए महीना दूंगा आखिर में बढ़ा कर ३००० रूपए महीना देने का वादा किया साथ ही उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिला से कहा की टोल टेक्स पर अब उनको लगाया जायेगा और एक लाख का टोल वसूलने पर तिस हज़ार रूपए उनको ही दिया जायेगा, सी एम ने आखिर में कमलनाथ सरकार को घेरा और कहा के उन्होंने हमारी शुरू की हुयी सभी योजनाओ को बंद कर दिया था, आने वाले साल में प्रधानमंत्री आवास में जिन बहनो के नाम छूट गए है उनके हमारी नयी योजना मुख्यमंत्री आवास योजना में मकान बनवाऊंगा,कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री ने गावों के रोड ,तालाब ,नगर पालिका के अंतर्गत सी सी रोड का भूमि पूजन किया गया मुख्यमंत्री ने 150 करोड़ की लगत से 25 कार्यो का भूमि पूजन और 22 करोड़ की लगत से 89 कार्यो का भूमि पूजन किया है, सीएम के कार्यक्रम में मंच पर सांसद अनिल फिरोजिया, प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा और महिदपुर के विधायक बहादुर सिंह चौहान उपस्तित रहे ।