सांसद और विधायक ने सीएमएचओ कार्यालय तथा जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के नवीन भवन का लोकार्पण किया
उज्जैन 02 सितम्बर। शुक्रवार को सांसद श्री अनिल फिरोजिया और विधायक श्री पारस जैन
के मुख्य आतिथ्य में चरक भवन के पास क्षीर सागर रोड पर निर्मित सीएमएचओ कार्यालय तथा
जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के नवीन भवन का लोकार्पण किया गया।
सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने इस अवसर पर कहा कि यह डबल इंजन की सरकार है। जब
डबल इंजन की सरकार द्वारा विकास के कार्य किये जाते हैं तो वे काफी तेज गति से होते हैं। हाल
ही में सिविल अस्पताल में 100 बिस्तरों का एक्सटेंशन किया गया है। सबको स्वास्थ्य की बेहतर
सुविधाएं मिले, यह सरकार की मंशा है। हमारी सरकार ने कोरोना के समय नि:शुल्क वेक्सीन न सिर्फ
हमारे देशवासियों को, बल्कि विश्व के अन्य देशों को भी उपलब्ध कराई। आयुष्मान योजना के तहत
प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये तक का इलाज शासन द्वारा वहन किया जा रहा है। सांसद ने कहा कि
चिकित्सक और नर्स मरीज की सेवा ईश्वर की सेवा के रूप में करें। उनसे आत्मीय व्यवहार करें।
सांसद ने कहा कि मरीज के साथ आने वाले अटेंडर के लिये शीघ्र ही वातानुकूलित डोरमेट्री बनाई
जायेगी। सांसद ने अपनी ओर से सभी को शुभकामनाएं दी।
विधायक श्री पारस जैन ने इस अवसर पर कहा कि नवीन सीएमएचओ कार्यालय भवन और
जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के नवीन भवन का लोकार्पण आज हुआ है। हम सबके लिये यह अत्यन्त
प्रसन्नता का विषय है। हाल ही में 32 डायलिसिस मशीनें प्रारम्भ हुई हैं। शासकीय जीवाजीगंज
अस्पताल को शीघ्र ही डिसमेंटल कर नया भवन बनाया जायेगा। मेडिकल कॉलेज के लिये जमीन के
मामले का भी शीघ्र निराकरण होगा। विधायक श्री जैन ने सभी को अपनी ओर से शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि इलाज के लिये आने वाले मरीजों को अनावश्यक प्रायवेट नर्सिंग होम में रैफर न
किया जाये।
श्री विवेक जोशी ने इस अवसर पर कहा कि लम्बे समय से उक्त भवनों की आवश्यकता थी।
इसके लिये निर्माणकर्ता एजेन्सी और समस्त स्टाफ प्रशंसा के पात्र हैं। दिव्यांगजनों के लिये नवीन
भवन निश्चित रूप से आशा की किरण लेकर आयेगा।
उल्लेखनीय है कि सीएमएचओ कार्यालय के नवीन भवन का निर्माण कार्य राष्ट्रीय स्वास्थ्य
मिशन के तहत करवाया गया है। नवीन भवन निर्माण हेतु शासन द्वारा 133.66 लाख रुपये का
वहन किया गया है। भवन निर्माण करने के लिये निर्माण एजेन्सी एसके कंसल्टेंट उज्जैन को अधिकृत
किया गया था। नवीन भवन निर्माण कार्य 12 माह में पूर्ण किया गया है। निर्माण कार्य राष्ट्रीय
स्वास्थ्य मिशन के ईई श्री एमके शर्मा की निगरानी में करवाया गया है।
इस दौरान अतिथियों द्वारा दो करोड़ 92 लाख 29 हजार रुपये की लागत से निर्मित जिला
दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के नवीन भवन का भी लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं
स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.दीपक पिप्पल ने सभी अतिथियों का स्वागत और सम्मान किया। इस अवसर
पर प्रतिभा नृत्य अकादमी की बालिकाओं द्वारा गणेश वन्दना प्रस्तुत की गई। इसके पश्चात
अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। स्वागत भाषण जिला
टीकाकरण अधिकारी डॉ.केसी परमार ने दिया।
कार्यक्रम में सेवा निवृत्त हुए पूर्व सीएमएचओ डॉ.संजय शर्मा का सम्मान किया गया।
अतिथियों द्वारा जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र में दिव्यांगजनों को नि:शुल्क ट्रायसिकल भी वितरित की
गई। कार्यक्रम का संचालन श्री ललित नागर ने किया और आभार प्रदर्शन सीएमएचओ डॉ.दीपक
पिप्पल ने किया। इस अवसर पर रोगी कल्याण समिति के सदस्य श्री राजेश बोराणा, स्वास्थ्य विभाग
के श्री दिलीप सिरोहिया, जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के प्रशासनिक अधिकारी श्री सुनील खुराना एवं
अन्य अधिकारीगण, गणमान्य नागरिक तथा मेडिकल स्टाफ मौजूद था।