ग्राम ऐरवास से कंडारिया फंटा तक 35 लाख 42 हजार रु. की लागत से सड़क का निर्माण कार्य होगा उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने भूमिपूजन किया और बहनों से राखी बंधवाई
उज्जैन 02 सितम्बर। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम
ऐरवास में 35 लाख 42 हजार रुपये की लागत से ग्राम ऐरवास से कंडारिया फंटा तक (1.042 किमी)
सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। भूमिपूजन कार्यक्रम के अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव
ने कहा कि क्षेत्रवासियों के लिये विकास के कार्य निरन्तर हो रहे हैं और आगे भी होते रहेंगे। कबड्डी
टीम को खेल सामग्री उपलब्ध कराने को आश्वस्त किया।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस परिवार
में शादी योग्य बालक-बालिकाएं हो गये हैं, उनका अखातीज पर विवाह कराया जायेगा। इस अवसर पर
प्रत्येक जोड़े को 55 हजार रुपये उपलब्ध कराये जायेंगे। मानव धर्म कहता है कि एक-दूसरे की
सहायता करें। गांव में पेयजल हेतु मोटर, ट्यूबवेल एवं पर्याप्त विद्युत उपलब्ध हो, इसके लिये डीपी
लगाने की भी घोषणा की। कार्यक्रम में उपस्थित बहनों से राखी बंधवाई और उन्हें उपहार भेंट किये।
बहनों से कहा कि उनका धर्म का भाई उनके सुख-दु:ख में सदैव साथ रहेगा। इस अवसर पर सर्वश्री
करण सिंह पटेल काका, रविशंकर वर्मा, जनपद सदस्य श्रीमती पवनबाई-अनिल आदेश, हाकम सिंह
आंजना, पवन पटेल, राकेश आंजना, ईश्वर सिंह, सरदार सिंह, सरपंच त्रिभुवन त्रिवेदी, ग्रामीणजन,
माता-बहनें आदि उपस्थित थे।