top header advertisement
Home - उज्जैन << 2 सितंबर 2023 शनिवार के आयोजन एवं समाचार

2 सितंबर 2023 शनिवार के आयोजन एवं समाचार


1.       आज महाकाल दर्शन के लिए आएंगी पांच बड़ी हस्तियां महाकाल मंदिर में आज देश की पांच बड़ी हस्तियां परिवार सहित दर्शन पूजन के लिए आ रही है। इसे लेकर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को चाक - चौबंद किया है। जगह-जगह तलाशी अभियान चलाने के साथ ही चौकसी भी बढ़ा दी है । देश की 5 बड़ी हस्तियों में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, आरबीआई गवर्नर, डिप्टी गवर्नर, सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस और थल सेना कमांडर शामिल है। 

2.      अभा श्रावण महोत्सव भगवान महाकाल के आंगन में गायन ,वादन और नृत्य से नटराज की आराधना की जाएगी। 18 वें अभा श्रावण महोत्सव शिव संभवम के तहत आज यह आयोजन होगा। जिसमें कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। 

3.       प्रदेश कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आज विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आज भोपाल में होगी। इसमें कई दावेदारों के नाम पर चर्चा होने और कुछ पर निर्णय होने की अटकलें हैं । इधर दावेदारों में भी प्रत्याशियों के नाम को लेकर जिज्ञासा बढ़ गई है। भाजपा 39 नाम की पहली सूची जारी कर चुकी है। वहीं कांग्रेस में इंतजार है। 

4.      दक्षिण क्षेत्र में आज जलप्रदाय नहीं हरि फाटक ब्रिज के पास लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की 500 एमएम व्यास की राइजनिंग में पाइपलाइन फिर से फूट गई है। इसके चलते दक्षिण क्षेत्र में आज जलप्रदाय नहीं होगा। 

5.      सीएम का रोड शो आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज बड़नगर में रोड शो करेंगे। रोड शो के लिए चौपाइयां को रथ के रूप में तैयार किया गया है। इस पर सवार होकर मुख्यमंत्री हेलीपैड से कृषि उपज मंडी तक 2.8 किलोमीटर का रोड शो करेंगे। दोपहर 3:20 बजे हवाई मार्ग से बड़नगर पहुंचेंगे । कृषि उपज मंडी तक जनदर्शन यात्रा निकाली जाएगी। वे मंडी परिसर में आयोजित लाडली बहन सम्मेलन में भाग लेंगे। 

 

 

Leave a reply