महाकाल,गोपाल मंदिर में 6 सितंबर और इस्कॉन में 7 सितंबर को मनेगा कृष्णा जन्मोत्सव
उज्जैन : उज्जैन में जन्माष्टमी का पर्व श्री महाकालेश्वर मंदिर, बड़े गोपाल मंदिर और सांदीपनि आश्रम में 6 सितंबर को मनाया जाएगा। वहीं, आश्रम में 7 सितंबर को नंदोत्सव मनाया जाएगा। इस्कॉन मंदिर में 7 सितंबर की रात भगवान का जन्मोत्सव मनाते हुए अभिषेक पूजन कर आरती की जाएगी।
भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाया जाता है। भगवान के जन्मोत्सव मनाने के लिए श्रीकृष्ण मंदिरों में तैयारी शुरू हो गई है। श्री महाकालेश्वर मंदिर, बड़ा गोपाल मंदिर और सांदीपनि आश्रम पर जन्माष्टमी 6 सितंबर को मनाया जाएगा। महाकाल मंदिर के पुजारी आशीष गुरू ने बताया कि 6 सितंबर को महाकाल मंदिर के नैवेद्य कक्ष में संध्या पूजन आरती के बाद भगवान लड्डू गोपाल का पूजन-अर्चन कर भोग लगाया जाएगा।
पंचांग की गणना के अनुसार देखे तो भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर बुधवार का दिन एवं मध्य रात्रि में रोहिणी नक्षत्र रहने से सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है। इस दिन चंद्रमा अपने उच्च अंश में वृषभ राशि के साथ रहेंगे। चंद्र उच्च अंश में होकर केंद्र त्रिकोण को साधेंगे। इस दृष्टि से यह योग विशेष रूप से पूजन का फल देने वाला बताया जाता है। इस दौरान सर्वार्थ सिद्धि योग में विशिष्ट पूजन, साधना, आराधना की जा सकती है।