top header advertisement
Home - उज्जैन << नागदा में बनेगा 25 करोड़ की लागत से रेलवे स्टेशन,सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा

नागदा में बनेगा 25 करोड़ की लागत से रेलवे स्टेशन,सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा


नागदा शहर वासियो के लिए खुशखबरी जल्द ही नागदा में एयरपोर्ट की तर्ज पर रेलवे स्टेशन बनाया जायेगा। 100 वाल्टेज का सोलर प्लांट का टेंडर हो चुका है, जल्द ही प्लांट स्थापित होगा, जिससे युवाओं को रोजगार तो मिलेगा ही, साथ ही बिजली का उत्पादन बढ़ेगा।

नागदा रेलवे स्टेशन को बी श्रेणी में लिया गया है। अमृत 2 योजना के तहत 25 करोड़ रुपये की लागत से रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित करने के लिए राशि स्वीकृत हो चुकी है। जल्द ही यात्रियों को स्टेशन पर सुविधाएं उपलब्ध हो जाएगी। 100 वाल्टेज का सोलर प्लांट का टेंडर हो चुका है, जल्द ही प्लांट स्थापित होगा, जिससे युवाओं को रोजगार तो मिलेगा ही, साथ ही बिजली का उत्पादन बढ़ेगा।

यह बात सांसद अनिल फिरोजिया ने सूरत-मुजफ्फपुर एक्सप्रेस ट्रेन के नागदा स्टापेज के कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि रेलवे की जो भी समस्या सामने आई है, उनका समाधान करने का प्रयास किया है। डीआरएम रजनीश कुमार के सहयोग से प्रकाशनगर के पास रेलवे की रिक्त पड़ी भूमि नपा को दिए जाने के बाद वहां सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। यह भी बड़ी सौगात है। ट्रेन रुकने पर सांसद फिरोजिया व विधायक गुर्जर ने ट्रेन ड्रायवर का साफा व माला पहनाकर हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया।

Leave a reply