चीफ ऑफ़ डिफेन्स स्टाफ श्री अनिल चौहान ने किए महाकाल मंदिर पहुंचकर दर्शन
चीफ ऑफ़ डिफेन्स स्टाफ श्री अनिल चौहान ने आज महाकाल मंदिर पहुंचकर दर्शन किये शनिवार को वे उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। तड़के होने वाली भस्म आरती में शामिल हुए। उन्होंने नंदी हाल में बैठ कर करीब आधा घंटे भगवन महाकाल का ध्यान लगाया, उन्होंने चांदी द्वार से महाकाल के दर्शन किए। शनिवार को सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अरविंद कुमार भी भस्म आरती में शामिल हुए थे ।
श्री महाकालेश्वर मंदिर में शनिवार तड़के भस्म आरती के दौरान तीन बजे मंदिर के कपाट खोले गए। जल से भगवान महाकाल का अभिषेक करने के पश्चात दूध, दही, घी, शक्कर, शहद, फलों के रस से बने पंचामृत से पूजन किया गया। भांग, चंदन, सूखे मेवों और आभूषणों से बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार किया गया।
महा निर्वाणी अखाड़े की और से भगवान महाकाल को भस्म अर्पित की गई। मान्यता है कि भस्म अर्पित करने के बाद भगवान निराकार से साकार रूप में दर्शन देते हैं।