top header advertisement
Home - उज्जैन << पुलिस जवान पर हमले के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार ,खाचरौद पुलिस ने आरोपियों का निकाला जुलूस

पुलिस जवान पर हमले के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार ,खाचरौद पुलिस ने आरोपियों का निकाला जुलूस


उज्जैन : उज्जैन की  तहसील खाचरौद दो  दिन पूर्व खाचरोद थाने में पदस्थ पुलिस के एक जवान पर दो बदमाशों ने पत्थरों से हमला कर घायल कर दिया था  इतना ही नही उक्क्त बदमाशों द्वारा एक ऑटो चालक  के सर पर भी पत्थर से हमला किया गया था हमले में पुलिस जवान को चोट आई थी  वही पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को  गिरफ्तार कर जुलूस निकाला जिसमे बदमाश दंड बैठक लगाते नजर आए वही कहते रहे कि आज के बाद शराब नही पियेगे नवागत थाना प्रभारी नरेंद्र बहादुर परिहार ने बताया कि उक्त आरोपी रिंगनिया के निवासी हैं जो खाचरौद में निवास कर रहे हैं इनके पुराने रिकॉर्ड निकलवाए जा रहे हैं थाना प्रभारी ने अपराधीयो को सख्त चेतावनी दी है और कहा है समाज के दुश्मनों का सार्वजनिक रूप से जुलूस निकाला जायेगा और सख्त कारवाई की जाएग ।

Leave a reply