आर बी आई गवर्नर शक्तिकांत दास ने किये उज्जैन महाकाल में दर्शन
उज्जैन : देश के आर बी आई गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज यहां विश्व प्रसिद्ध भगवान महाकालेश्वर के दर्शन कर विधिवत पूजा अर्चना की। श्री शक्तिकांत दास सुबह यहां पहुंचे और भगवान महाकाल के दर्शन एवं पूजन किया। गवर्नर ने पुजारियों के साथ पूजन अर्चन कर लगभग आधा घंटे नंदी हाल में बैठ कर भगवन महाकालेश्वर का ध्यान लगाया, महाकाल मंदिर समिति द्वारा आर बी आई प्रमुख को महाकाल भगवन की फोटो भी भेट की गयी ।