top header advertisement
Home - उज्जैन << मरीजों की मौत हो रही फिर भी बिना पात्रता के एलोपैथी इलाज कर रहे 250 से ज्यादा डॉक्टर

मरीजों की मौत हो रही फिर भी बिना पात्रता के एलोपैथी इलाज कर रहे 250 से ज्यादा डॉक्टर


मक्सी रोड, आगर रोड, बड़नगर तहसील तथा कायथा आदि में ऐसे डॉक्टर्स प्राइवेट क्लीनिक व अस्पताल का संचालन कर रहे हैं, जो कि एलोपैथी में मरीजों के इलाज के लिए पात्र नहीं हैं। उनके क्लीनिक के लाइसेंस तक नहीं है। बावजूद इसके मरीजों को अपने क्लीनिक में भर्ती कर इलाज कर रहे हैं। दवाइयों का प्रयोग करने के बाद मरीज के हालत बिगड़ने पर दूसरे अस्पतालों में रैफर कर रहे हैं। ऐसे में मरीज उचित इलाज के अभाव में दम तोड़ रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के तहत जिले में करीब इस तरह के 250 क्लीनिक संचालित हो रहे हैं। मरीजों की मौत के लगातार मामले सामने आने के बाद जिले में संचालित ऐसे क्लीनिक व अस्पताल की जांच के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से दल गठित कर दिए हैं। साथ ही जिले के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (बीएमओ) को चिट्ठी लिखकर आदेश दिए हैं कि हर हाल में 15 दिन में अपने-अपने ब्लॉक में बगैर लाइसेंस के संचालित हो रहे क्लीनिक व अस्पताल की जांच कर कार्रवाई करें।

डॉक्टर्स के पास में डिग्री है या नहीं, यह भी जांच की जाए। एलोपैथी में पात्र नहीं होने के बावजूद मरीज का इलाज करना पाया जाता है तो क्लीनिक को सील किया जाए। इस दौरान आवश्यकता पड़े तो पुलिस व प्रशासन के अमले की मदद लेकर कार्रवाई करें और 15 दिन में कार्रवाई की रिपोर्ट पेश करें।

Leave a reply