top header advertisement
Home - उज्जैन << मंत्री बनने के बाद महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंचे बिसेन

मंत्री बनने के बाद महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंचे बिसेन


मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले प्रदेश में कैबिनेट विस्‍तार में मंत्री बने गौरीशंकर बिसेन शुक्रवार को महाकाल मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे , यहाँ उन्होंने भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेकर पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ता और पदाधिकारियों से मुलाकात भी की। बीजेपी में चल रही खींचतान और प्रत्याशियों के विरोध पर बोले समय के हिसाब से सब ठीक हो जाएगा।

मंत्री बनने के बाद भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंचे मंत्री बिसेन ने श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान का आशीर्वाद लिया। मंत्री ने नंदी हॉल से परिवार के साथ भगवान के दर्शन किये, इस दौरान बिसेन ने कोटितीर्थ कुंड के पास श्री कोटेश्वर महादेव का भी पूजन किया। मंदिर समिति की और मंत्री दुपट्टा व प्रसाद भेटकर सम्मान किया गया। मंत्री बिसेन दर्शन के बाद सीधा भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पहुंचे और कार्यकर्ताओं व पदाधिकारीयों से आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की वही मंत्री ने उज्जैन की घट्टिया और तराना विधानसभा सीट पर चुने गए प्रत्याशियों का क्षेत्र में हो रहे विरोध को लेकर कहा कि समय के हिसाब से सब ठीक हो जाएगा।

Leave a reply