शनिवार को सीएम का रोड शो
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 2 सितंबर को बड़नगर में लाडली बहना सम्मेलन को संबोधित करेंगे। यहाँ वे तीन किमी तक चलने वाले रोड के बाद विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमि पूजन करेंगे। फिलहाल सीएम का संभावित कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 3:30 पर बड़नगर पहुंचेंगे यहाँ सबसे पहले रोड शो करेंगे।
उज्जैन की बड़नगर विधानसभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को 3 किमी का रोड शो करेंगे। इस दौरान सीएम आम लोगो को अपनी जन कल्याणकारी योजना को बतायेंगे। वे यहां पर लाडली बहना सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे तथा विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमि पूजन करेंगे। ग्रामीण जिला अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला ने बताया कि सीएम दोपहर 3:30 पर हेलीपेड पर उतरने के बाद रोड शो करते हुए गांधी चौक से मार्केट में होते हुए सभा स्थल कृषि उपज मंडी तक पहुंचेंगे। कार्यक्रम में 25 हजार लाडली बहनों के रहने की उम्मीद है। शाम 6 बजे सीएम भोपाल लौटेंगे।