नर्मदा घाटी विकास मंत्री श्री बिसेन ने भगवान श्री महाकाल के दर्शन किये
उज्जैन एक सितम्बर। नर्मदा घाटी विकास मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन ने उज्जैन पहुंचकर श्री
महाकालेश्वर मन्दिर में भगवान महाकाल के दर्शन किये। उन्होंने कोटितीर्थ कुण्ड के समीप श्री
कोटेश्वर महादेव, मन्दिर परिसर में श्री गणेशजी एवं साक्षी गोपाल भगवान के दर्शन किये। मंत्री श्री
बिसेन का मन्दिर प्रबंध समिति की ओर से प्रसाद, भगवान महाकाल की तस्वीर व दुशाला भेंटकर
सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने जनकल्याण एवं चहुंमुखी विकास हो यही भगवान
महाकाल से प्रार्थना की। सबका कल्याण हो, सबका मंगल हो, सुख-समृद्धि सबके परिवार में आये,
नर्मदा का पानी मालवा के साथ-साथ अन्य स्थलों पर भी पहुंचे। मां नर्मदा हम सबकी जीवनदायिनी
है। जनकल्याण एवं विकास करना ही हमारी सरकार का संकल्प है। इसके पूर्व नर्मदा घाटी विकास
मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन के उज्जैन सर्किट हाउस पर श्री विवेक जोशी, श्री विशाल राजौरिया, श्री
सुरेश गिरि, श्री जगदीश भटोल, श्री परेश कुलकर्णी आदि ने स्वागत किया। इस अवसर पर डिप्टी
कलेक्टर श्री एसएस सोनी उपस्थित थे।