top header advertisement
Home - उज्जैन << रक्षाबंधन ऐसा भी............ रक्षाबन्धन पर जरूरतमंद बहनों निःशुल्क साड़ी वितरण

रक्षाबंधन ऐसा भी............ रक्षाबन्धन पर जरूरतमंद बहनों निःशुल्क साड़ी वितरण


उज्जैन 01 सितम्बर | सामाजिक संस्था *दिग्गी बना श्री बच्छ 208 उज्जैन* द्वारा रक्षाबंधन के पावन पर्व  विगत 8 वर्षों से जरूरतमंद बहनों के चेहरे पर खुशी लाने के उद्देश्य से साड़ी का वितरण किया जाता है। संस्था अध्यक्ष दिग्गी बना श्री बच्छ 208 ने बताया कि उनकी कोई बहन न होने से कलाई सूनी रहती थी इसलिए 8 वर्षो से ज़रूरतमंद बहनों से राखी बंधवाकर प्रतिवर्ष उनकी संस्था द्वारा रक्षाबंधन पर्व पर  उपहार स्वरूप साड़ी का वितरण किया जाता है इस वर्ष भी पूरे सप्ताह 30 अगस्त से 6 सितंबर तक 151 बहनों को उपहार में साड़ी दी जाएगी।दिग्गी बना ने बताया बहनों के चेहरे पर खुशी देखकर मन प्रफुल्लित हो जाता है। इस अवसर पर संस्था के विकास पाल, अमित माथुर, किशोर मालवीय व दीपक जाट, देवेंद्र श्रीवास्तव, दीपक निगम, महेश तिवारी,समस्त सदस्य मौजूद थे।
जानकारी अमित माथुर ने दी।

Leave a reply