top header advertisement
Home - उज्जैन << डॉ आशीष मेहता श्रेष्ठ शिक्षक - प्रशिक्षक के रूप में राज्यपाल द्वारा सम्मानित

डॉ आशीष मेहता श्रेष्ठ शिक्षक - प्रशिक्षक के रूप में राज्यपाल द्वारा सम्मानित


उज्जैन।  वाणिज्य अध्ययनशाला के संकाय सदस्य एवं अंतर्राष्ट्रीय मल्लखंब व योग प्रशिक्षक डॉ. आशीष मेहता को कर्नाटक के राज्यपाल एवं कुलाधिपति महामहिम श्री थावरचंद गहलोत एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने श्रेष्ठ शिक्षक-प्रशिक्षक के रूप में शॉल-श्रीफल, प्रतीक चिन्ह एवं अभिनंदन-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। शुभम चौऋषिया ने जानकारी देते हुए बताया कि, जज्बा सोशल फाउंडेशन के तत्वाधान में स्वर्गीय रफीक अहमद सिद्दीकी को समर्पित गरिमामयी कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री पारस चन्द्र जैन ने की। इस अवसर पर मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष-(राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त) श्री प्रदीप पांडेय, भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री अनिल जैन कालूखेड़ा, मध्य प्रदेश निर्यात निगम के पूर्व अध्यक्ष श्री मनोहर बैरागी, पूर्व विधायक श्री जितेंद्र गहलोत, जज्बा सोशल फाउंडेशन के अध्यक्ष इंजीनियर श्री सरफराज कुरैशी, डॉ. शादाब अहमद सिद्दीकी एवं श्री नईम खान विशेष रूप से उपस्थित थे। चित्र में कर्नाटक के राज्यपाल एवं कुलाधिपति महामहिम श्री थावरचंद गहलोत एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, विधायक श्री पारस चन्द्र जैन एवं अन्य अतिथि डॉ. आशीष मेहता को सम्मानित करते हुए।

Leave a reply