फिल्म ओमायगॉड - 2 को लेकर पुजारी महासंघ का प्रधानमंत्री व गृहमंत्री को पत्र - निर्माता जवाब दें क्या योवन शिक्षा पर अन्य धर्मों पर भी फिल्म बनाएंगे
उज्जैन। अखिल भारतीय पुजारी महासंघ ने फिल्म ओमायगॉड - 2 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह को भेजा पत्र भेजकर मांग की है कि हिंदू सनातन धर्म को अश्लीलता से जोड़कर बदनाम करने वाली विवादित फिल्मों पर रोक लगाए जाना चाहिए।
अखिल भारतीय पुजारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पुजारी ने कहा कि उन्होंने फिल्म ओममायगॉड - 2 के निर्माता-निर्देशक एवं अभिनेता सहित पूरी टीम से सवाल किया है कि क्या वे योन शिक्षा पर आधारित ऐसी फिल्म अन्य धर्मों को जोड़कर भी बनाएंगे।ओमायगॉड -2 में जिस प्रकार से उन्होंने भगवान शिव के रूप में गण को दिखाया। उज्जैन के महाकाल मंदिर की गरिमा को खंडित किया। यौवन शिक्षा के नाम से खुला अश्लील चित्रण किया है और भगवान के गण को कचोरी लेते हुए दिखाया है। इन सब दृश्यों से संपूर्ण विश्व के सनातन हिंदू धर्म के करोड़ों लोगों की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंची है। आपने पत्र के जरिए कहा है कि क्या देश में यौवन शिक्षा देना केवल हिंदू समाज के परिवार के लिए ही अनिवार्य है। मुस्लिम, सिख व इसाई समाज के लिए नहीं। आपने फिल्म ओमायगॉड - 2 से जुड़े लोगों से भी सवाल किया है कि क्या वे इन समाजों को लेकर भी कोई फिल्म बनाएंगे जिसमें इन धर्मों से गणों से जुड़े कोई गाना दिखाएंगे। इसका उन्हें जवाब देना चाहिए। आपने प्रधानमंत्री व गृहमंत्री से ऐसी फिल्मों को रोकने के लिए सख्त कानून बनाने की मांग भी की।