top header advertisement
Home - उज्जैन << तेज रफ्तार बस अनियन्त्रित होकर एक महिला समेत दुपहिया वाहनों से टकराई

तेज रफ्तार बस अनियन्त्रित होकर एक महिला समेत दुपहिया वाहनों से टकराई


देवास गेट से घट्टिया – घोंसला तरफ जा रही एक यात्री बस ने शुक्रवार सुबह अनियंत्रित होकर एक महिला समेत चार दोपहिया वाहनों को टक्कर मार दी, हादसे में एक महिला घायल हो गई हैं, जिसे एंबुलेंस 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।

चिमनगंज मंडी थाने के टीआई आनंद तिवारी ने बताया कि देवासगेट से आ रही दुर्गा ट्रेवल्स की बस एमपी 70 पी 0151 घट्टिया - घोसला की और जा रही थी, उज्जैन कृषि मंडीगेट के सामने से अनियंत्रित होकर दुपहिया वाहनों पर चढ़ गई,साथ ही एक महिला को भी चपेट में ले लिया जिससे की  महिला के पैर में चोंट आई है। बस जप्त कर ली गई है। पुलिस के अनुसार ड्राइवर गिरफ्तार है, बस में टेक्नीकल कारण से ये हादसा हुआ है, ड्राइवर के अनुसार पाइप फटने के कारन ये हादसा होना बताया जा रहे है।

Leave a reply