शिप्रा नदी में डूबने से युवक की मौत
उज्जैन। शिप्रा नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया देवास के मनीष्ज्ञ तिपा राधेश्याम सेन की शिप्रा नदी में डूबने से मौत हो गई। वे पुत्र अंकुश के साथ नदी में स्नान कर रहे थे बेटे को ज्यादा अंदर नहीं जाने दिया लेकिन वे गहराई में चले गए।
इसी दौरान सांसें फूल गई और वे डूबने लगे। चिल्लाने की आवाज सुनकर बचाव दल पहुंच गया और उन्हें कुछ ही देर में नदी से निकाल लिया। परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टर्स ने मौत की पुष्टि कर दी। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।