बारदाना व्यापारी से 2 लाख कैश व गाड़ी लूटकर बदमाश फरार
उज्जैन : उज्जैन जिले के पिंगलेश्वर में एक व्यापारी के साथ 2 लाख की लूट का मामला सामने आया है. दो बदमाशों ने उन्हें टक्कर मारकर दोपहिया गाड़ी से गिराया. इसके बाद नगदी व गाड़ी लेकर फरार हो गए. इस घटना में व्यापारी व उसका भाई वाहन से गिरने से घायल हो गए हैं.
घटना गुरुवार दोपहर करीब 3.30 बजे की बताई जा रही है। हम्मालवाड़ी निवासी लियाकत हुसैन चिमनगंज की आलू-प्याज मंडी में बारदाना का कारोबार करते हैं। दोपहर में बदमाशों ने उन्हें पिंगलेश्वर मार्ग पर जयगुरुदेव आश्रम के समीप चलती गाड़ी से गिराया व लूटकर फरार हो गए। बदमाशों की संख्या दो बताई गई है, जो बिना नंबर की बाइक से आए थे और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। बदमाशों की बाइक पर नंबर प्लेट भी नहीं थी।
घटना के बाद दोनों घायलों को राहगीरों ने मदद की व पुलिस को सूचना देकर अस्पताल पहुंचाया। सीएसपी सुमित अग्रवाल व पंवासा थाना प्रभारी करण कुवाल जिला अस्पताल पहुंचे व घायल व्यापारी व उसके साथी से घटना की जानकारी ली। सीएसपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि रुपए लेने से लेकर वहां से निकलने तक पूरे रूट के सीसीटीवी पता करवा रहे हैं व जिस व्यापारी से पैसा लिया, उससे भी इस संदर्भ में बयान लेंगे।