बाल अधिकार संरक्षण आयोग मध्यप्रदेश की सदस्य डॉ. निशा श्रीवास्तव गुरुवार को उज्जैन आई, शासकीय बालगृह और शासकीय बालिका गृह का किया निरीक्षण
उज्जैन- बाल अधिकार संरक्षण आयोग मध्यप्रदेश की सदस्य डॉ. निशा श्रीवास्तव गुरुवार को उज्जैन आई। उनके उज्जैन आगमन के कार्यक्रम के अनुसार वें सबसे पहले बाल कल्याण समिति उज्जैन के साथ देवास रोड़ सर्किट हाउस उज्जैन में बैठक की गई। बैठक में बाल कल्याण समिति के कार्यो की समीक्षा की गई। आयोग की सदस्य डॉ. निशा श्रीवास्तव ने उज्जैन जिले के प्रकरणों पर चर्चा करने के बाद शासकीय बालगृह और शासकीय बालिका गृह उज्जैन का निरीक्षण किया। संरक्षण की आवश्यकता वाले बालको से डॉ. निशा श्रीवास्तव ने मुलाकात कर चर्चा की।