top header advertisement
Home - उज्जैन << शिप्रा किनारे पेड़ पर बाबा ने बनाया बसेरा

शिप्रा किनारे पेड़ पर बाबा ने बनाया बसेरा


 आपने कई बाबाओ के बारे में सुना होगा, लेकिन हम जिस बाबा के बारे में आपको बताने वाले हैं उनकी विशेषता अन्य बाबाओ से अलग हटकर हैं…. यह बाबा शिप्रा किनारे छोटे पुल के समीप धरती से 12 फीट ऊपर पेड़ पर घर बनाकर रहते हैं और केवल तभी नीचे आते हैं जब सुबह के समय उन्हें स्नान करना होता है। इलाके के स्थानीय लोग कहते हैं कि उनमें एक विशेष प्रकार की शक्ति है।खबर के मुताबिक बाबा की उम्र करीब 70 साल से ज्यादा है। बाबा साधु की वेशभूषा में रहते हैं और लोगों ने इन्हें नागा बाबा उपनाम दिया है।  बाबा से बात की तो उन्होंने अपना नाम श्री महंत आनंद गिरि बताया और आगे पूछा तो सिर्फ कुछ सवालों के जवाब दिए और फिर पेड़ पर बनी कुटिया में चले गए।
बाबा की सबसे बड़ी खासियत यह है कि उनके पास आने वाले लोगों से वह पैसे नहीं लेते हैं। वह खाना कहां बनाते हैं और कहां खाते हैं इसके बारे में भी किसी को कोई जानकारी नहीं है। सुबह सिर्फ एक शख्स उन्हें गाय का दूध जरूर उपलब्ध करवाता है।

Leave a reply