top header advertisement
Home - उज्जैन << बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य बालगृह पहुंची

बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य बालगृह पहुंची


मध्य प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य डॉक्टर निशा श्रीवास्तव गुरुवार को उज्जैन पहुंची। इस दौरान उन्होंने उज्जैन जिले का दौरा किया। कार्यक्रम के अनुसार सबसे पहले बाल कल्याण समिति उज्जैन के साथ सर्किट हाउस उज्जैन में बैठक की आयोजित की गई। बैठक में बाल कल्याण समिति के कार्यो की समीक्षा करते हुए आयोग की सदस्य ने दिशा निर्देश दिए।

आयोग की सदस्य उज्जैन जिले के प्रकरणों पर चर्चा के बाद शासकीय बालगृह और शासकीय बालिका गृह उज्जैन का निरीक्षण करने पहुंची। यहाँ पर संरक्षण की आवश्यकता वाले बालको से मुलाकात कर चर्चा की। संबंधितों को उचित दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान अध्यक्ष शेर सिंह ठाकुर ,गजेंद्र सिंह तोमर सदस्य,बाल कल्याण समिति, मधुमति सिंह अधीक्षक, मेहताब सिंह परस्ते प्रोबेशन ऑफिसर बाल गृह, मंजीत बड़गोत्या उपस्थित रहे

Leave a reply