top header advertisement
Home - उज्जैन << कुरान की सूरह यासीन पर कांग्रेस नेता का फोटो

कुरान की सूरह यासीन पर कांग्रेस नेता का फोटो


कांग्रेस नेता द्वारा चुनावी माहौल में 500 रुपए,सूट के साथ कुरान की सूरह यासीन की प्रतिया पर खुद के फोटो लगाकर मुस्लिम समाज की महिलाओं को बांटने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। अब मुस्लिम समाज में आक्रोश है और वो फोटो लगी कुरान की सूरह यासीन की प्रतिया को बांटने के आरोप में कांग्रेस नेता पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग कर रहे है। शिकायत थाने तक पहुंच गई है।

उज्जैन उत्तर विधान सभा से दावेदारी कर रहे कांग्रेस नेता विक्की यादव की चुनाव से पहले मुसीबतें बढ़ती नजर आ रही है। तोपखाना व्यापारी एसोसिएशन ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस नेता विक्की यादव ने चुनावी माहौल में मंगलवार को राखी के पर्व पर सारवान की मस्जिद में मुस्लिम महिलाओं से राखी बंधवाकर उन्हें गिफ्ट के रूप में सूट, 500 रुपए और धार्मिक किताब सूरह यासीन की प्रतिया दी थी। किताब पर विक्की यादव का फोटो छपा था। महिलाएं इन्हे लेकर जब घर पहुंची तो मुस्लिम समाज ने इस पर आपत्ति ली और देर रात को ही महाकाल थाने में जाकर टीआई को एफआइआर दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया। एडिशनल एसपी गुरु प्रसाद पराशर ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाई की जाएगी।

Leave a reply