top header advertisement
Home - उज्जैन << सेवा निवृत्ति पर कर्मचारियों का किया सम्मान

सेवा निवृत्ति पर कर्मचारियों का किया सम्मान


उज्जैनः नगर निगम में अपना गौरवशाली कार्यकाल पूर्ण कर सेवा निवृत्त होने वाले कर्मचारियों का सम्मान समारोह महापौर श्री मुकेश टटवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। समारोह में एमआईसी सदस्य श्री शिवेन्द्र तिवारी, श्री सत्यनारायण चैहान, श्री प्रकाश शर्मा, झोन अध्यक्ष श्री सुशील श्रीवास, पार्षद पति श्री बालकृष्ण पटेल, अपर आयुक्त श्री आदित्य नागर, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, कार्यपालन यंत्री श्री अनिल जैन के साथ ही कर्मचारी संघ के पदाधिकारी एवं निगम कर्मचारीगण सम्मिलित हुए।

   समारोह में श्री सुरेश लाड, उपयंत्री, पीएचई, श्री राजेन्द्र गोठवाल, उपयंत्री पीएचई, श्री मिथिलेश त्रिवेदी, उपयंत्री, पीएचई, श्री अशोक पिता अजमेरी मेट, स्वास्थ्य विभाग  श्री नगजी पिता रूपाजी, भृत्य, राजस्व विभाग (अन्यकर), विक्रम सिंह पिता रतन जी पीएचई, श्री समुन्दर पिता कान जी, पीएचई का सेवानिवृत्त होने पर सम्मान किया गया।
   कार्यक्रम का संचालन जनसंपर्क अधिकारी श्री रईस निजामी द्वारा किया गया एवं आभार अपर आयुक्त श्री आदित्य नागर ने माना।

Leave a reply