महापौर ने किया कीटनाशक दवाई स्प्रे मशीन का वितरण
उज्जैन: महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा गुरूवार को एमआईसी सदस्य श्री सत्यनारायण चैहान की उपस्थिति में स्वास्थ्य विभाग अन्तर्गत प्रत्येक झोन को 1 -1 कीटनाशक दवाई स्प्रे मशीन वितरित की गई। महापौर द्वारा निर्देशित किया गया कि भविष्य में प्रत्येक वार्ड में भी कीटनाशक दवाई स्प्रे मशीन उपलब्ध कराई जाए। झोन वार उपलब्ध कराई गई कीटनाशक दवाई स्प्रे मशीन से प्रतिदिन वार्डवार स्प्रे कार्य किया जाएगा तथा स्थान का इंद्राज कर रजिस्टर पंजी मेट द्वारा तैयार की जावेगी जिसकी 15 दिवस में मा. आयुक्त महोदय द्वारा मानिटरिंग की जावेगी।