top header advertisement
Home - उज्जैन << फुटकर व्यवसाय करने वालों को स्वनिधि का लाभ दिलाकर शासन की मंशा पूरी करें - आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह

फुटकर व्यवसाय करने वालों को स्वनिधि का लाभ दिलाकर शासन की मंशा पूरी करें - आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह


उज्जैन: गली मोहल्लों में घूमकर स्ट्रीट वेण्डर्स को तलाश करें और उन्हें स्वनिधि योजना का लाभ दिलाकर शासन की मंशा पूरी करें। इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।
यह निर्देश निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने दिए है। निगम मुख्यालय में आयोजित एक महत्वपूर्ण मीटिंग में निगम आयुक्त ने कहा कि स्वनिधि योजना सड़कों पर गली मोहल्लों में घूमकर फुटकर व्यवसाय करने वाले छोटे व्यवसाईयों के लिये शासन की एक महत्वपूर्ण योजना है। प्रत्येक गरीब व्यवसाई इससे लाभान्वित होकर अपना रोजगार स्थापित कर सके इस हेतु जमीनी स्तर पर कार्यवाही की जाए।
निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने निर्देशित किया कि वार्डवार शिविर आयोजित करें, भ्रमण करें और यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र हितग्राही छूटने ना पाए। प्रत्येक स्ट्रीट वेण्डर का स्वनिधि अन्तर्गत पंजीयन करें, ऋण फार्म जमा कराएं और बैंक स्तर पर भी प्रयास करंे कि बिना किसी विलम्ब के सम्बंधितों को ऋण सहायता प्राप्त हो सके।

Leave a reply