top header advertisement
Home - उज्जैन << इस्कॉन में भगवान बलराम का प्रकट उत्सव मनाया

इस्कॉन में भगवान बलराम का प्रकट उत्सव मनाया


उज्जैन भरतपुरी स्थित इस्कॉन मंदिर में गुरुवार को बलराम पूर्णिमा पर हर्षोल्लास व भक्तिभाव के साथ बलरामजी का प्रकट उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर भगवान राधा मोहन को फूलों से बनी पोशाक धारण कराई गई। सुबह अभिषेक के बाद दोपहर में महा आरती हुई। इसके बाद भक्तों को खिचड़ी का प्रसाद वितरित हुआ।

शहर के भरतपुरी क्षेत्र में स्थित इस्कॉन मंदिर में गुरूवार को सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ था। बलराम पूर्णिमा पर भगवान बलराम के प्राकट उत्सव मनाने के लिए विशेष आयोजन मंदिर में सुबह से ही शुरू हो गए थे। मंदिर में स्थित सभी विग्रह के लिए कई क्ंिवटल विशेष फूल मंगवाकर भगवान की पोशाख तैयार की गई थी।सुबह तीन रंगों का जरबेरा, तीन रंग के गुलाब, आर्केड, चार रंग की सेवंती और गेंदे के फूलों से सजी पोशाख धारण कराई गई। सुबह 8 बजे भक्ति प्रेम स्वामी महाराज के प्रवचन हुए। इसके बाद सुबह 10.30 बजे भगवान का महा अभिषेक किया गया। दोपहर में 12:30 बजे से महा आरती की गई। आरती के पश्चात मंदिर में आए भक्तों को खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया गया। गुरूवार को रात 8 बजे पांच दिवसीय झूलन उत्सव का समापन होगा। बलराम पूर्णिमा पर मंदिर की आकर्षक साज-सज्जा की गई।

Leave a reply