उद्यानिकी विभाग द्वारा जिला स्तरीय युवा संवाद कार्यशाला आयोजित
उज्जैन 31 अगस्त। उप संचालक उद्यानिकी द्वारा जानकारी दी गई कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म
खाद्य उद्यम उन्नयन (PMFME) योजना के अन्तर्गत उद्यानिकी एवं खाद्यान्न फसल आधारित
सूक्ष्म एवं लघु प्रसंस्करण इकाईयों की स्थापना को बढ़ावा देने के लिये कृषि विज्ञान केन्द्र में गत
दिवस जिला स्तरीय युवा संवाद कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें 94 कृषक उद्यमी शामिल
हुए। कार्यक्रम का शुभारम्भ वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक श्री आरपी शर्मा के द्वारा मां सरस्वती का पूजन
कर किया गया।
कार्यक्रम में संयुक्त संचालक उद्यानिकी श्री आशीष कुमार कनेश द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा,
उप संचालक उद्यानिकी श्री पीएस कनेल द्वारा पीएमएफएमई योजना, श्री आरपी शर्मा द्वारा
उद्यानिकी फसलों, एलडीएम श्री संजीव अग्रवाल द्वारा ऋण प्रकरण स्वीकृति, जीएम डीआईसी श्री
अतुल वाजपेयी द्वारा उद्यम पंजीकरण और डीआरपी द्वारा प्रसंस्करण इकाईयों के पंजीयन एवं कार्य
योजना तैयार करने सम्बन्धी विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यशाला में कृषक/उद्यमी एवं उद्यानिकी
विभाग का समस्त क्षेत्रीय अमला मौजूद था।
कार्यशाला का संचालन प्रभारी वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी श्री हर्शेष जाधव ने किया और
आभार प्रदर्शन ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी श्री प्रवीण पंवार द्वारा किया गया।