स्वच्छता प्रतियोगिता के परिणाम घोषित
उज्जैन: स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 की गाईडलाईन अनुसार थ्री आर तकनिकी का अधिक से अधिक उपयोग कर अनुपयोगी सामग्रियों से कलाकृति तैयार करने के उद्देश्य से नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा स्वच्छता संबंधि विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी। जिसके परिणाम घोषित किये गए है।
स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 की गाईडलाईन अनुसार थ्री आर तकनिकी रियूज, रिड्यूज, रिसाईकल का अधिक से अधिक उपयोग कर अनुपयोगी सामग्रियों से कलाकृति तैयार करने स्वच्छता सर्वेक्षण के लिये शहर के नागरिकों, स्कूली बच्चो में जागरूकता लाने के उद्देश्य से नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा इन्द्रधनुष प्रतियोगिता, थ्री आर क्राफ्ट प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी, कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें प्रतिभागीयों द्वारा अपनी कला एवं हुनर का प्रदर्शन किया गया जिसके विजेताओं की घोषण की गई है।
इन्द्रधनुष प्रतियोगिता:-
सीनियर श्रेणी में प्रथम पुरूस्कार देव परमार, माधव आटर््स एंड कॉमर्स कालेज उज्जैन, द्वितीय दिलीप पंवार, माधव आटर््स एंड कॉमर्स कालेज उज्जैन, तृतीय राजु पुष्पद, विक्रम युनर्वसिटी।
जुनियर श्रेणी में प्रथम पुरूस्कार पृथ्वीराज सिंह, कालिदास स्कूल, द्वितीय एकता सिंह, शासकीय उत्कृष्ठ हायर सेकेण्डरी विद्यालय उज्जैन, तृतीय सिद्धार्थ सिंह सोलंकी, लोक मान्य तिलक विद्यालय नीलगंगा ने प्राप्त किया।
थ्री आर क्राफ्ट प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी:-
प्रथम पुरूस्कार पुर्वी अग्रवाल, प्राची अग्रवाल, सेंट मेरी कान्वेंट स्कूल, द्वितीय पुरूस्कार गौरांशी पोरवाल, सेंट पॉल कान्वेंट स्कूल, तृतीय पुरूस्कार अल्का कुमारी, फाईन आर्ट एवं म्यूजिक डिपार्टमेंट, विक्रम युनिवर्सिटी ने प्राप्त किया।
कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता:-
प्रथम पुरूस्कार राजेश आंजना, एमआईटी कॉलेज, द्वितीय पुरूस्कार कृतिका पांचाल, बीएफए/बीपीए डिपार्टमेंट विक्रम यूनिवर्सिटी, तृतीय पुरूस्कार नेहा कश्यप ओमेगा कॉलेज उज्जैन ने प्राप्त किया।
स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 की गाईडलाईन अनुसार थ्री आर तकनिकी रियूज, रिड्यूज, रिसाईकल का अधिक से अधिक उपयोग कर अनुपयोगी सामग्रियों से कलाकृति तैयार करने स्वच्छता सर्वेक्षण के लिये शहर के नागरिकों, स्कूली बच्चो में जागरूकता लाने के उद्देश्य से नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा इन्द्रधनुष प्रतियोगिता, थ्री आर क्राफ्ट प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी, कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें प्रतिभागीयों द्वारा अपनी कला एवं हुनर का प्रदर्शन किया गया जिसके विजेताओं की घोषण की गई है।
इन्द्रधनुष प्रतियोगिता:-
सीनियर श्रेणी में प्रथम पुरूस्कार देव परमार, माधव आटर््स एंड कॉमर्स कालेज उज्जैन, द्वितीय दिलीप पंवार, माधव आटर््स एंड कॉमर्स कालेज उज्जैन, तृतीय राजु पुष्पद, विक्रम युनर्वसिटी।
जुनियर श्रेणी में प्रथम पुरूस्कार पृथ्वीराज सिंह, कालिदास स्कूल, द्वितीय एकता सिंह, शासकीय उत्कृष्ठ हायर सेकेण्डरी विद्यालय उज्जैन, तृतीय सिद्धार्थ सिंह सोलंकी, लोक मान्य तिलक विद्यालय नीलगंगा ने प्राप्त किया।
थ्री आर क्राफ्ट प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी:-
प्रथम पुरूस्कार पुर्वी अग्रवाल, प्राची अग्रवाल, सेंट मेरी कान्वेंट स्कूल, द्वितीय पुरूस्कार गौरांशी पोरवाल, सेंट पॉल कान्वेंट स्कूल, तृतीय पुरूस्कार अल्का कुमारी, फाईन आर्ट एवं म्यूजिक डिपार्टमेंट, विक्रम युनिवर्सिटी ने प्राप्त किया।
कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता:-
प्रथम पुरूस्कार राजेश आंजना, एमआईटी कॉलेज, द्वितीय पुरूस्कार कृतिका पांचाल, बीएफए/बीपीए डिपार्टमेंट विक्रम यूनिवर्सिटी, तृतीय पुरूस्कार नेहा कश्यप ओमेगा कॉलेज उज्जैन ने प्राप्त किया।