top header advertisement
Home - उज्जैन << अगर आप झोलाछाप डॉक्टर के पास जा रहे है तो ये खबर आपके काम की है

अगर आप झोलाछाप डॉक्टर के पास जा रहे है तो ये खबर आपके काम की है


अगर आप झोलाछाप डॉक्टर के पास जा रहे है तो ये खबर आपके काम की है क्योंकि  उज्जैन के पास  कायथा में झोलाछाप डॉ.के गलत इलाज से युवा की  मौत पर परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप लगाया है जिसमे मृतक दिलीप गुर्जर कायथा का रहने वाला है जिसके सीने में दर्द की शिकायत पर बुधवार को 7:00 बजे से 11:30 बजे तक डॉ आकाश पाटीदार कायथा के यहां मरीज एडमिट रहा। डॉ बोतल चढ़ाते रहा उज्जैन भी नहीं भेजा गया जिसके बाद उसकी मौत हो गई है फ़िलहाल परिजनों की शिकायत पर डॉ के क्लिनिक को सील कर पंचनामा बनाया गया,,अब परिजनों द्वारा कायथा थाने मे एफआईआर दर्ज कराई जा रही है।। आये दिन इस तरह के मामले आते है अगर आपके परिजनों को कुछ होता है तो तुरंत आप किसी बड़े अस्पताल में विषय से समबन्धित डाक्टर को बताना चाहिए जरुरी जांच करवाकर सही डाक्टर से इलाज करवाए न की किसी ऐसे डाक्टर को दिखवाए जो बिना किसी डिग्री के इलाज करता हो जिसे आपकी जाना का खतरा भी बन जाता है 

Leave a reply