top header advertisement
Home - उज्जैन << देवास रोड पर चार किमी सड़क की साइड बैठ गई

देवास रोड पर चार किमी सड़क की साइड बैठ गई


महाकाल लोक बनने के बाद देवास रोड पर भी ट्रैफिक बढ़ गया लेकिन इसे दुरुस्त करने पर अफसरों का ध्यान नहीं है। रोड की दोनों साइड बैठ गई है, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। करीब चार किमी का शहर के अंदर का हिस्सा टू लेन है लेकिन वाहनों की संख्या काफी ज्यादा है। तेज गति से निकलने वाले बड़े वाहनों से बचने के लिए दाे पहिया वालों को नीचे उतरने के लिए जगह ही नहीं मिलती। कोशिश करते हैं तो लड़खड़ा के गिर जाते हैं।

यह स्थिति पार्श्वनाथ कॉलोनी चौराहे से लेकर अभिलाषा कॉलोनी तक है। बीच में अतिव्यस्त नागझिरी क्षेत्र आता है, जिससे वाहनों की संख्या ज्यादा रहती है लेकिन रोड जगह-जगह से उखड़ा हुआ है। वहीं दोनों साइड काफी खराब हो गई है। इस संबंध में रहवासियों ने कई बार जनसुनवाई में शिकायत भी की लेकिन अफसरों ने सुनवाई नहीं की। हाल ही में पार्श्वनाथ कॉलोनी के चाैराहे पर भी बाइक को डंपर ने टक्कर मार दी थी, जिसमें महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पुरुष के पैर में गंभीर चोट लगी थी।

वहीं, इस चौराहे से अभिलाषा कॉलोनी तक के रोड की दोनों साइड जगह-जगह से बैठ गई है। सालों से यहां मुरम नहीं डाली गई और ना ही पक्का किया गया। इससे छोटे वाहन चालक जब सड़क से अपना वाहन नीचे उतारते हैं तो गिरने का डर रहता है। भोपाल मार्ग होने के चलते यहां वाहनों की आवाजाही भी ज्यादा रहती है। बड़े वाहन तेज रफ्तार में निकलते हैं तो छोटे वाहन चालकों की हमेशा जान को खतरा बना रहता है।

Leave a reply