top header advertisement
Home - उज्जैन << हलवाई की दुकान पर घेवर बनाने का अनुभव लेते . उज्जैन शहर के महापौर मुकेश टटवाल जी

हलवाई की दुकान पर घेवर बनाने का अनुभव लेते . उज्जैन शहर के महापौर मुकेश टटवाल जी


हलवाई की दुकान पर घेवर बनाने का अनुभव लेते .....ये है आपके अपने उज्जैन शहर के महापौर मुकेश टटवाल जी
इन्होने अपनी पोस्ट में लिखा है
रक्षाबंधन के पावन त्योहार पर घेवर,फेनी सबसे ज्यादा मात्रा में बाजार में मिठाई के रूप में उपलब्ध होती है आज गोंदाचोकी स्थित गुरु महाराज की गली अग्रवाल धर्मशाला के सामने महाकाल मिष्ठान भंडार के संचालक श्री चैन सिंह राजपूत जी के आग्रह पर घेवर बनाने का भी अनुभव लेते हुए अपनें हाथों से घेवर बनाकर देखा कि कितनी मेहनत एवं बारीक काम से घेवर जैसी स्वादिष्ट मिठाई बनकर तैयार होती है

आपको बता दे महापौर जी इसके पहले भजिये भी तल चुके है जिसका भी वीडियो वायरल हुआ था , वे अपनी सरलता और सादगी से शहर में अपनी अलग पहचान बना चुके है फ़िलहाल ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ह

Leave a reply