top header advertisement
Home - उज्जैन << रिश्तेदार बनकर फोन लगाया और बैंक खाते से गायब कर दिए एक लाख रुपये

रिश्तेदार बनकर फोन लगाया और बैंक खाते से गायब कर दिए एक लाख रुपये


वासा थाना क्षेत्र के नीमनवासा में रहने वाले व्यक्ति को दो दिन पूर्व अनजान नंबर से फोन आया था। फोन करने वाले ने युवक को उसका रिश्तेदार बताया और मजबूरी होने पर रुपये की मांग की। युवक ने मोबाइल पर आए वन टाइम पासवर्ड ओटीपी फोन करने वाले व्यक्ति को बता दिया। इससे उसकी पत्नी के बैंक खाते से एक लाख रुपये गायब हो गए।पंवासा पुलिस ने बताया कि कुबेर मालवीय निवासी नीमनवासा के पास दो दिन एक व्यक्ति ने फोन कर खुद को रिश्तेदार बताने लगा। इसके बाद उसने झांसा दिया कि वह मजबूरी में हैं और उसे रुपये की सख्त जरूरत है। फोन करने वाले व्यक्ति ने मालवीय को मोबाइल पर एक लिंक भेजी थी।

Leave a reply