उज्जैन एसपी के नाम से बनी फर्जी फेसबुक आइडी से एसपी सचिन शर्मा के नाम से मैसेंजर पर मैसेज भेजकर लोगाें को झांसा दिया जा रहा
उज्जैन एसपी के नाम से बनी फर्जी फेसबुक आइडी से एसपी सचिन शर्मा के नाम से मैसेंजर पर मैसेज भेजकर लोगाें को झांसा दिया जा रहा है। मैसेंजर के माध्यम से कहा जा रहा है कि सेना में पदस्थ दोस्त का ट्रांसफर होने के कारण सस्ते में सामान बेच रहा है। मोबाइल नंबर लेकर वाट्सएप पर सामान के फोटो भेजकर रुपये की मांग की जा रही है।उज्जैन एसपी के नाम से फेसबुक पर आइडी बनी हुई है। इस पर उज्जैन पुलिस की उपलब्धियों के फोटो व अन्य जानकारियां शेयर की जाती है। मंगलवार को अज्ञात व्यक्ति द्वारा इसी तरह की एक आइडी से लोगों को मैसेज किए गए।बता दें कि करीब तीन वर्ष पूर्व उज्जैन एसपी रहे मनोज सिंह की भी फेसबुक आइडी हैक कर लोगों से रुपये की मांग की गई थी। फर्जी आइडी को बंद कराया है उज्जैन एसपी के नाम से बनी आइडी के माध्यम से भेजे जा रहे मैसेज गलत है। आइडी फर्जी है। आइडी को सायबर सेल द्वारा बंद करवाया जा रहा है। लोग मैसेज के झांसे में ना आएं। सचिन शर्मा, एसपी, उज्जैन