घर के बाहर खड़ी बुलेट 20 सेकंड में चोरी
उज्जैन में बुधवार तड़के 4 बजे तीन चोर ने इंजीनियर की ढाई महीने पहले खरीदी पौने तीन लाख रुपए की बुलेट चोरी कर ले गए। घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है। चोर 20 सेकंड में लॉक तोड़कर बुलेट अपने साथ ले गए।
आगर रोड स्थित मोहन नगर निवासी सिविल इंजीनियर सुमित शर्मा मंगलवार रात 10.30 बजे अपना काम निपटा कर घर के बाहर बुलेट रखकर सोने चले गए। सुबह पांच बजे जिम जाने के लिए उठे तो घर के बाहर खड़ी बुलेट MP-09-ZT-7011 गायब थी। सुमित ने घर में लगे कैमरे के फुटेज खंगाले पर पता लगा कि तड़के 3.56 पर एक युवक बुलेट पर बैठकर अपने पैरों से चंद मिनट में गाड़ी का लॉक तोड़ देता है और पीछे से एक साथी आता हुआ नजर आता है। इसके बाद दोनों बुलेट लेकर चले जाते हैं।
सुमित ने बताया की ढाई महीने पहले 13 जुलाई को पौने तीन लाख रुपए में गाड़ी खरीदी थी। रात को घर के बाहर राखी हुई थी। चोरी करने तीन युवक आए थे। एक ने गाड़ी का लॉक तोड़ा, बाकी के दो दूसरी जगह निगाह रखे हुए थे। मामले की शिकायत थाना चिमनगंज मंडी में की है।