top header advertisement
Home - उज्जैन << रक्षाबंधन पर्व पर सबसे पहले महाकाल को राखी

रक्षाबंधन पर्व पर सबसे पहले महाकाल को राखी


श्री महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल के आंगन में सबसे पहले त्यौहार मनाए जाने की परम्परा है। इस बार भी रक्षाबंधन का पर्व सबसे पहले मनाया गया । सुबह भस्म आरती में बाबा महाकाल को राखी बांधी गई । इसके बाद भगवान को सवा लाख लड्डूओं का महाभोग लगाया गया । सुबह दर्शन के लिए आने वाले भक्तों को लड्डू का प्रसाद वितरित किया गया । इसके लिए लड्डू बनकर तैयार हुए थे ।

30 अगस्त बुधवार को श्रावण पूर्णिमा रक्षाबंधन के अवसर पर विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में पुजारी परिवार द्वारा बाबा महाकाल को लड्डूओं का महाभोग लगाया गया । यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है। इसी क्रम में इस बार भी भस्म आरती करने वाले पुजारी परिवार द्वारा राजाधिराज महाकाल को लड्डूओं का भोग अर्पण किया गया । परंपरा से राजा महाकाल को श्रावण पूर्णिमा पर सबसे पहले राखी बांधी जाती है।

सवा लाख लड्डुओं को महाकाल मंदिर के प्रोटोकॉल ऑफिस के पास बने हाल में तैयार किया गया। जिसे बनाने के लिए 45 लोगो की टीम लगी। इंदौर के बाबू हलवाई ने बताया कि सवा लाख लड्डुओं के लिए 25 किंवटल बेसन,25 किंवटल शक्कर,20 किंवटल शुद्ध घी,4 किंवटल काजू,डेढ़ किंवटल काजू,डेढ़ किंवटल किशमिश,50 किलो इलाइची का उपयोग कर तैयार किये गए थे ।

Leave a reply