आज रक्षाबंधन पर भगवान महाकालेश्वर को लगेगा असंख्य लड्डुओं का महाभोग - परंपरा अनुसार सबसे पहले पुजारी परिवार बांधेगा राखी, दिनभर भक्तों को बंटेगा लड्डू प्रसाद
उज्जैन। श्रावण शुक्ल पूर्णिमा पर बुधवार को रक्षाबंधन पर्व पर ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर को भस्मारती में असंख्य लड्डुओं का महाभोग लगाया जाएगा। परंपरा अनुसार भस्मारती पुजारी परिवार द्वारा सबसे पहले भगवान महाकाल को राखी बांधी जाएगी।
इस बार असंख्य लड्डुओं का महाभोग भस्मारती के पुजारी प्रदीप गुरु, दिलीप गुरु, बबलू गुरु द्वारा भक्तों के सहयोग से लगाया जाएगा। पुजारी परिवार के यश गुरु, माधव गुरु ने बताया उज्जैन की परंपरा अनुसार रक्षाबंधन का पर्व सबसे पहले भगवान महाकाल के दरबार में मनेगा। रक्षाबंधन पर्व पर पुजारी परिवार भस्मारती में भगवान महाकाल का पंचामृत अभिषेक कर शृंगार के बाद राखी अर्पित करेंगे। पुजारी प्रदीप गुरु ने बताया परंपरा अनुसार पुजारी परिवार की महिलाएं भी घर से रखाी लाकर भगवान को बांधेंगी। इसके बाद भगवान को असंख्य लड्डुओं का महाभोग लगेगा तथा सुबह से रात तक दर्शन के लिए मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को यह लड्डू प्रसाद वितरित किया जाएगा। मंदिर के गर्भगृह से लेकर नंदीहॉल तक फूलों से सेजगा।