top header advertisement
Home - उज्जैन << श्री सिंथेटिक्स कर्मचारियों की मिटिंग 31 अगस्त को

श्री सिंथेटिक्स कर्मचारियों की मिटिंग 31 अगस्त को


उज्जैन। संयुक्त मोर्चा श्री सिंथेटिक्स उज्जैन के संयोजक प्रकाश सोलंकी ने एक बयान जारी करते हुये कहा कि बंद उद्योग के कर्मचारियों की एक आवश्यक मिटिंग दिनंाक 31 अगस्त गुरूवार को दोपहर 12 बजे शहीद पार्क उज्जैन पर आयोजित की गयी है।
आपने आगे कहा कि श्री सिंथेटिक्स उद्योग पर तालाबंदी 17 साल पहले हो चुकी  है, बंद मिल के श्रमिक जैसे तैसे अपनी रोटी चला रहे है,लेकिन मध्यप्रदेश शासन के मंत्रीगण व स्थानीय जन प्रतिनिधियों द्वारा इस मामले को आज तक गंभीरता से नहीं लिया गया है शासन द्वारा नौलखी बीड पर 18.5.2022 को चिडिया घर खोलना प्रस्तावित है। जबकि कर्मचारियो ंका ग्रेज्यूटी एवं 1 वर्ष का वेतन बकाया है जिसका भुगतान आज तक नहीं हो सका है। जिसकी वजह से उक्त उद्योग में कार्यरत रहे श्रमिकों/कर्मचारियों में अपार रोष है।
आपने कहा कि इस हेतु अति आवश्यक मिटिंग रखी गयी है जिसे सफल बनाने की अपील प्रकाश सोलंकी, शीतल राठौर, अमरसिंह गेहलोत, नंदकिशोर सोलंकी, जैना,रामचन्द्र चौधरी,शिवाजी राव शिन्दे, आदि ने करते हुये साथियों से अधिक से अधिक तादाद में सम्मिलित होने का अनुरोध किया है।

Leave a reply