top header advertisement
Home - उज्जैन << रामानुजकोट आश्रम में निशुल्क जोड़ चिकित्सा शिविर, 200 लोगों की जांच - पीठाधीश्वर स्वामी रंगनाथाचार्यजी, पार्षद माया राजेश त्रिवेदी सहित संतों ने किया शुभारंभ - सीएचएल केयर हॉस्पिटल इंदौर के डॉ. हर्षल हुरकट ने दिया मरीजों को उचित परामर्श

रामानुजकोट आश्रम में निशुल्क जोड़ चिकित्सा शिविर, 200 लोगों की जांच - पीठाधीश्वर स्वामी रंगनाथाचार्यजी, पार्षद माया राजेश त्रिवेदी सहित संतों ने किया शुभारंभ - सीएचएल केयर हॉस्पिटल इंदौर के डॉ. हर्षल हुरकट ने दिया मरीजों को उचित परामर्श


उज्जैन। रामघाट मार्ग स्थित श्री रामानुजकोट आश्रम में मंगलवार को निशुल्क जोड़ चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। शिविर का शुभारंभ प्रात: 10 बजे आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी श्री रंगनाथाचार्य जी महाराज, अयोध्या से आए स्वामी श्री भरताचार्य जी महाराज एवं क्षेत्र की पार्षद श्रीमती माया राजेश त्रिवेदी ने भगवान व्यंकटेश जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। 

इस अवसर पर श्री रंगनाथाचार्य जी महाराज ने संबोधित कर कहा कि कलयुग में सेवा ही परमोधर्म है। उचित स्वास्थ्य परीक्षण आज के समय की आवश्यकता है इसको ध्यान में रखकर यह शिविर लगाया गया है। आश्रम के युवराज स्वामी श्री माधव प्रपन्नाचार्य जी महाराज ने शिविर का संचालन करते हुए बताया कि श्री गोदा रंगनाथ ट्रस्ट के तत्वावधान में यह शिविर लगाया गया जिसमें प्रमुख रूप से सीएचएल केयर हॉस्पिटल इंदौर से आए डॉ. हर्षल हुरकट ने मरीजों के जोड़ों की न केवल जांच की बल्कि उन्हें इलाज के लिए उचित परामर्श भी दिया। सुबह से दोपहर तक चले इस शिविर में करीब 200 लोगों की जांच की गई। आश्रम व ट्रस्ट की ओर से अतिथियों का स्वागत ट्रस्टी चार्टर अकाटेंट वीरेंद्र लड्‌ढ़ा, प्रबंधक आत्माराम शर्मा ने किया। इस अवसर पर सागर से आए श्री रामानुजाचार्य जी महाराज, बुंदेलखंड से आए श्री नायक स्वामी जी महाराज सहित आश्रम के बटुक विद्यार्थीगण भी प्रमुख रूप से मौजूद थे। शिविर के समापन पर युवराज स्वामी श्री माधव प्रपन्नाचार्य जी महाराज ने कहा कि शीघ्र श्री रामानुजकोट आश्रम में बड़े स्तर पर एक निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया जाएगा। 

Leave a reply