top header advertisement
Home - उज्जैन << भस्म आरती के समय सबसे पहले बाबा महाकाल को बांधी जाएगी राखी

भस्म आरती के समय सबसे पहले बाबा महाकाल को बांधी जाएगी राखी


उज्जैन- 30 अगस्त बुधवार को भाई-बहन के स्नेह और प्रेम का पर्व रक्षाबंधन धूमधाम से मनाया जायेगा सबसे पहले उज्जैन में बाबा महाकाल को राखी बांधी जायेगी मान्यता है के उज्जैन मे हर पर्व सबसे पहले बाबा महाकाल के दरबार मे मनाया जाता है। उसी परंपरा के आनुसार रक्षाबंधन पर्व के मौके पर भस्म आरती के समय सबसे पहले बाबा महाकाल को राखी बांधी जायेगी ।

भगवान बड़े गणेश मंदिर को भी बंधेगी राखी
महाकालेश्वर मंदिर के पीछे स्थित बड़े गणेश मंदिर में भी रक्षा बंधन का पर्व मनाया जाएगा। यहाँ पर भगवान गणेश की 10 फ़ीट से अधिक ऊँची प्रतिमा के लिए देश भर से महिलाएं विशेष तौर पर राखी तैय़ार कर भेजती है। मंदिर में सुबह पूजन अभिषेक के बाद भगवान गणेश को राखी बांधी जाएगी।

देश-विदेश में बाबा महाकाल के लिए आती हैं राखियां
हर रोज भस्मार्ती करने वाले पुजारी महेश शर्मा ने कहा 30 अगस्त को सुबह बाबा महाकाल को सबसे पहले राखी बांधी जाएगी. उसके बाद बाबा महाकाल का खास पंचामृत पूजन अभिषेक किया जाएगा. देश भर में कई राज्यों और विदेशों से भी बाबा के लिए राखियां आती हैं. उसके बाद सवा लाख लड्डुओं का बाबा को भोंग लगाया गया जाएगा.

 

Leave a reply