रिसोर्स सेंटर का भी होगा उद्घाटन मेपकास्ट की बनाई तकनीकी का होगा विश्वभर में प्रयोग
उज्जैन 29 अगस्त। विश्व में अपने तरह के पहले जलवायु सूचना सेवा तंत्र का लोकार्पण
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और ब्रिटिश हाई कमीशन के उच्चायुक्त द्वारा संयुक्त रूप से एक
सितंबर को मुख्यमंत्री आवास भोपाल में किया जायेगा। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश
सखलेचा तथा विभिन्न देशों के प्रतिनिधि भी सम्मिलित होंगे।
मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के महानिदेशक डॉ. अनिल कोठरी में बताया कि इस
अवसर पर आगामी परियोजनाओं और संयुक्त कार्यों पर भी प्रतिनिधियों के साथ चर्चा होगी।
रिसोर्स सेंटर भी होगा प्रारम्भ
परिषद के सभागार में एक कार्यशाला होगी जिसमे जलवायु लचीलापन योजना के लिए वैश्विक
स्तर पर उपयोग एवं वैश्विक अधिकारीयों के प्रशिक्षण के लिए नवनिर्मित रिसोर्स सेंटर का उद्घाटन
ब्रिटिश उच्चायुक्त करेंगे। मंत्री श्री सखलेचा भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे और वैज्ञानिक एवं
तकनीकी संस्थाओं के प्रमुखों के बीच चर्चा होगी। कार्यशाला में डॉ. निशांत खरे, अध्यक्ष युवा आयोग,
डॉ. अरविन्द रानाडे, निदेशक नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन अहमदाबाद, डॉ. देबप्रिया दत्ता सलाहकार,
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार प्रमुख रूप से सम्मिलित होंगे। इसके अलावा भी
विभिन्न विभागों के अधिकारी, वैज्ञानिक, कुलपति, क्लाइमेट चेंज से जुडी संस्थाये, अधिकारी एवं
वैज्ञानिक सम्मिलित होंगे।