वेद सन्देश यात्रा निकाली गई
उज्जैन 29 अगस्त। महर्षि सान्दीपनि राष्ट्रीय वेद विद्या प्रतिष्ठान 37वे स्थापना दिवस
समारोह के अर्न्तगत आज द्वितीय दिवस मंगलवार को नगर में भव्य वेद सन्देश यात्रा निकाली
गई। यह यात्रा टॉवर चौक, तीन बत्ती चौराहा, दो तालाब होते हुए ऋषि नगर मार्ग से उज्जैन विकास
प्राधिकरण, भरतपुरी तक चली। नगर की जनता द्वारा इस शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया
गया। इस महनीय यात्रा में देश के विभिन्न क्षेत्रों से पधारे लगभग 400 छात्र एवं वैदिक विद्वान्
सम्मिलित थे।
द्वितीय सत्र में वैदिक छात्रों का त्वरित प्रश्नोत्तरी प्रतिस्पर्धा कार्यक्रम बहुत ही आकर्षक
रूप से सम्पन्न हुआ। इस प्रतियोगिता के साथ ही द्वितीय सत्र में चारों वेदों की शलाका परीक्षा
विशेषज्ञ विद्वानों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। इस महनीय कार्यक्रम में मुख्य रूप से
प्रतिष्ठान के उपाध्यक्ष प्रो.प्रफुल्ल कुमार मिश्र, सचिव प्रो.विरूपाक्ष जड्डीपाल, डॉ.उपेन्द्र भार्गव,
डॉ.नारायण होस्ये, पं.उदय वैद्य, श्री संजय श्रीवास्तव, डॉ.अनुप कुमार मिश्र आदि उपस्थित थे।
संचालन श्री सत्यम शुक्ल ने किया तथा आभार पं. सौरभ नौटियाल ने किया।