top header advertisement
Home - उज्जैन << सीईओ जिला पंचायत और अपर कलेक्टर द्वारा विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई

सीईओ जिला पंचायत और अपर कलेक्टर द्वारा विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई


उज्जैन 29 अगस्त। मंगलवार को सीईओ जिला पंचायत श्री अजयदेव शर्मा और अपर
कलेक्टर श्री मृणाल मीना द्वारा विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई तथा प्रकरणों का निराकरण
करने के निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिये गये। शंकरपुर मक्सी रोड निवासी रमेशचंद्र शर्मा ने
आवेदन दिया कि वर्तमान में वे अपने परिवार सहित एक कच्चे मकान में रह रहे हैं। उनका मकान
जर्जर हो चुका है तथा कभी भी गिर सकता है। इस वजह से उनका पूरा परिवार निरन्तर चिन्ताग्रस्त
है। उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत पक्का मकान निर्मित कराकर दिया जाये। इस पर
अपर आयुक्त नगर निगम को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
ग्राम नरवर के समस्त ग्रामवासियों ने आवेदन दिया कि नेशनल हाईवे अथोरिटी ऑफ इंडिया
के द्वारा देवास-बदनावर फोरलेन रोड का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसमें ग्राम हरनावदा रोड को
ग्राम नरवर से चौराहा बनाकर सर्कल बनाया जाना आवश्यक है, क्योंकि उक्त स्थान से आसपास के
20 से 25 ग्रामों का रास्ता है। यहां से प्रतिदिन कई लोगों का आवागमन होता है तथा यह रोड आगे
जाकर नकेवड़ी, कासमपुर, खोकरिया, सिमरोल, जामोदी आदि अनेक ग्रामों से होकर इन्दौर रोड से
कनेक्ट होता है। अत: उक्त स्थान हरनावदा रोड पर क्रॉसिंग बनाकर चौराहा बनाना बहुत जरूरी है।
इस पर एसडीएम उज्जैन को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
ग्राम ढाबलाहर्दू निवासी सुलेमान ने आवेदन दिया कि उनके मकान के पीछे बरसात और सीवर
के पानी की निकासी की उचित व्यवस्था की जाये। उन्होंने इस हेतु पूर्व में भी शिकायत की थी,
परन्तु आज दिनांक तक उनकी समस्या का निराकरण नहीं हुआ है। इस पर एसडीएम तराना को
आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
उन्हेल निवासी श्यामबाई पति उमेशचंद्र ने आवेदन दिया कि उन्होंने शासकीय भूमि पर
आवास हेतु एक भूखण्ड के लिये आवेदन दिया था, परन्तु उन्हें आज दिनांक तक आवासीय पट्टा

प्रदान नहीं हुआ है। अत: उनका आवासीय पट्टा बनवाया जाये। इस पर एसडीओ राजस्व नागदा को
नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
फ्रीगंज निवासी रत्नेश कुमावत ने आवेदन देकर शिकायत की कि उनके मकान की दीवार के
समीप कुछ दबंग लोगों द्वारा काफी समय से अतिक्रमण कर लिया गया है। उन्होंने इस सम्बन्ध में
पूर्व में भी शिकायत की है। उनके स्वामित्व की जमीन पर से अतिक्रमण हटवाया जाये। इस पर नगर
निगम के झोनल अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
खाचरौद के ग्राम मड़ावदा के समस्त ग्रामवासियों ने आवेदन देकर शिकायत की कि ग्राम
मड़ावदा बस स्टेण्ड चौराहे और दशहरा मैदान के समीप स्थित शासकीय नाले पर अवैध मकान
बनाकर नाले का पानी रोका जा रहा है। इस वजह से ग्रामवासियों को बहुत परेशानी हो रही है। अत:
उक्त अतिक्रमण हटवाया जाये। इस पर एसडीएम खाचरौद को स्थल निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही
करने के निर्देश दिये गये।
इसी प्रकार सीईओ जिला पंचायत और अपर कलेक्टर द्वारा अन्य मामलों में जनसुनवाई की
गई।

Leave a reply