top header advertisement
Home - उज्जैन << कलेक्टर ने स्वीप के अन्तर्गत सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स के साथ बैठक की

कलेक्टर ने स्वीप के अन्तर्गत सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स के साथ बैठक की


उज्जैन 29 अगस्त। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने मंगलवार को उनके कार्यालय कक्ष में
मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के अन्तर्गत सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स के साथ बैठक की।
कलेक्टर ने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत ऐसे क्षेत्र जहां पिछली बार चुनाव में
कम मतदान हुआ था, वहां मतदान के प्रतिशत को बढ़ाना हमारा उद्देश्य है। इसमें सोशल मीडिया
इंफ्लुएंसर्स के सहयोग की आवश्यकता है। वे सोशल मीडिया के माध्यम से मतदान को अधिक से
अधिक प्रमोट करें। वर्तमान में सोशल मीडिया का प्रभाव बहुत अधिक है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म से
अधिक से अधिक युवा जुड़े रहते हैं। ऐसे में इन प्लेटफार्म पर जिनके फॉलोअर्स अधिक हैं, उन्हें भी
स्वीप गतिविधियों में शामिल किया जाये।
कलेक्टर ने कहा कि विश्व में बहुत-से ऐसे देश हैं, जहां मतदान करना आज भी एक सपने के
समान है। इसीलिये मतदान के महत्व को समझते हुए 18 वर्ष से अधिक के युवा अपने मतदान के
अधिकार का उपयोग अवश्य करें और इसके महत्व को समझें। कलेक्टर ने कहा कि उनके हस्ताक्षर से
एक पत्र सभी घरों में प्रेषित किया जायेगा, जिसमें लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की
अपील की जायेगी। बैठक में जिला नोडल अधिकारी स्वीप श्री साबिर अहमद सिद्धिकी एवं सोशल
मीडिया इंफ्लुएंसर्स मौजूद थे।

 

Leave a reply