कर्नाटक के राज्यपाल और उच्च शिक्षा मंत्री शिक्षकों के प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल हुए
उज्जैन 29 अगस्त। मंगलवार को कर्नाटक राज्य के राज्यपाल श्री थावरचंद गेहलोत और
प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव कालिदास संस्कृत अकादमी के पं.सूर्यनारायण व्यास संकुल
सभागृह में आगामी शिक्षक दिवस के मद्देनजर मरहूम हाजी रफीक अहमद सिद्धिकी को समर्पित
जज़्बा सोशल फाउण्डेशन के द्वारा आयोजित शिक्षकों के प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल हुए।
इस अवसर पर विधायक श्री पारस जैन, श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, शहरकाजी श्री खलीकुर्रहमान, श्री
मनोहर बैरागी, श्री प्रदीप पाण्डेय एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम में परिचय भाषण
श्री सरफराज़ कुरैशी और स्वागत भाषण डॉ.शादाब अहमद सिद्धिकी ने दिया।
राज्यपाल श्री गेहलोत ने इस अवसर पर कहा कि आज राष्ट्रीय खेल दिवस और मेजर
ध्यानचंद जयन्ती है। शिक्षक दिवस के पूर्व यहां आयोजित कार्यक्रम में उज्जैन के शिक्षकों का सम्मान
किया गया है। राज्यपाल ने कार्यक्रम के आयोजन हेतु जज़्बा फाउण्डेशन को बधाई दी। उन्होंने कहा
कि इस संस्था के द्वारा समय-समय पर समाजसेवा के साथ-साथ देशहित और जनहित में निरन्तर
कार्य किये जा रहे हैं। हम सबके जीवन में गुरूजनों का बहुत महत्व होता है। गुरू का स्थान ईश्वर से
भी ऊँचा होता है। उपस्थित सभी शिक्षकों का राज्यपाल द्वारा अभिवादन किया गया। राज्यपाल ने
कहा कि मनुष्य जीवन में शिक्षा का बहुत महत्व होता है। शिक्षा ग्रहण करने से ही व्यक्ति में
परिपक्वता आती है। सरकार द्वारा सभी को शिक्षा प्रदान करने के लिये अनेक योजनाएं चलाई जा
रही हैं। सभी बच्चे शिक्षित हों। समस्त माता-पिता का यह कर्त्तव्य है कि अपने बच्चों को अच्छी
शिक्षा दिलवायें।
श्री गेहलोत ने कहा कि देश में साक्षरता दर में निरन्तर वृद्धि हो रही है। विश्व में वही देश
तेज गति से प्रगति करते हैं, जहां साक्षरता अधिक हो। शत-प्रतिशत साक्षरता सरकार का उद्देश्य है।
हमारे देशवासी विश्व में शान्ति और चैन के लिये महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आ रहे हैं।
विधायक श्री जैन ने इस अवसर पर कहा कि जज़्बा फाउण्डेशन द्वारा समय-समय पर
समाजसेवा के लिये निरन्तर उल्लेखनीय कार्य किये जाते रहे हैं। राज्यपाल के आने से इस कार्यक्रम
की गरिमा और बढ़ी है। आज के समय में शिक्षा बहुत जरूरी है। यदि एक व्यक्ति भी शिक्षित हो
जाये तो उसका पूरा परिवार शिक्षित हो जाता है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी बच्चों
को अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पूरे प्रदेश में सीएम राइज स्कूल प्रारम्भ किये हैं।
शिक्षा के क्षेत्र में बिते सालों में बहुत-से महत्वपूर्ण बदलाव किये गये हैं। सरकार का अच्छी शिक्षा और
उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करने पर विशेष फोकस है। विधायक श्री जैन ने सभी शिक्षकों का अभिवादन
किया और कार्यक्रम के आयोजन पर अपनी ओर से शुभकामनाएं दी।
इसके पश्चात अतिथियों द्वारा शिक्षकों का सम्मान किया गया। साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने
वाले विद्यार्थियों को भी प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। कार्यक्रम का संचालन सुश्री पांखुड़ी वक्त ने
किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।