राजस्व का काम ठप्प,बस्ते जमा किए
पे-ग्रेड, भत्तों और अन्य मांग को लेकर प्रदेश भर के पटवारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए हैं। सोमवार को बस्ते जमा कर हड़ताल की शुरुआत की। पटवारियों की हड़ताल से राजस्व विभाग के सभी कामकाज ठप्प हो गए है। मप्र पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष भगवान सिंह यादव ने बताया कि पटवारियों की मांगों को लेकर संघ द्वारा प्रदेश भर में चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा था। हाल में तीन दिवसीय सामूहिक अवकाश पर रहने के साथ ही चले गए हैं 26 अगस्त को भोपाल में तिरंगा यात्रा निकालने के बाद भी सरकार द्वारा मांगें नहीं माने जाने पर सोमवार से पटवारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पल चले गए। इसके लिए प्रदेश भर के पटवारियों ने तहसील कार्यालयों में राजस्व बस्ते भी जमा कर दिए। इसके बाद पटवारी संघ ने आंदोलन को और तेज करने की चेतावनी दी हैं।