सावन के आखिरी सोमवार को 4 लाख श्रद्धालुओं ने किए महाकाल के दर्शन, भगवान के आठ रूपों के दर्शन हुए
रविवार रात्रि 2.30 बजे मंदिर के पट खुलने के बाद सुबह छह बजे तक 34316 भक्तों ने चलायमान व्यवस्था से भस्म आरती के दर्शन किए।मंदिर प्रशासक संदीप कुमार सोनी ने बताया कि स्मार्ट सिटी द्वारा करीब 8 लाख रुपये की लागत से मंदिर के कई प्रवेश द्वारों पर लगे कैमरों में आर्टिफिशियल एनालिटिक्स सिस्टम लगाया है, जो हेड काउंटिंग करता है। कोई भी श्रद्धालु जब कैमरे की इमेजर लाइन के सामने आता है, तो कैमरा एक यूनिक आइडी जनरेट करता है। इसके बाद यूनिक आइडी की काउंटिंग की जाती है, इससे दर्शनार्थियों की संख्या की गणना होती है। यह सिस्टम काफी सफल है और इससे दर्शनार्थियों की काफी हद तक वास्तविक संख्या हमारे सामने आ जाती है।
सवारी में सबसे अगे महाकाल मंदिर का प्रतिनिधि रजत ध्वज कर रहा है। पीछे पुलिस का अश्वरोही दल, पुलिस बैंड, सशस्त्र बल की टुकड़ी मार्च पास्ट करते चल रही है। इसके ठीक पीछे भस्म रमैया भक्त मंडल के सदस्य शिव प्रिय वाद्य झांझ व डमरू की मंगल ध्वनि करते चल रहा है। इसके बाद भगवान महाकाल की पालकी व अन्य मुखारविंद शामिल हुए हैं। परंपरागत नौ भजन मंडलियां भी सवारी का हिस्सा है।