top header advertisement
Home - उज्जैन << श्री महाकाल महालोक में पुनर्स्थापित सप्त ऋषियों की नई मूर्तियों

श्री महाकाल महालोक में पुनर्स्थापित सप्त ऋषियों की नई मूर्तियों


श्री महाकाल महालोक में पुनर्स्थापित सप्त ऋषियों की नई मूर्तियों का सोमवार रात आठ बजे अनावरण कर दिया गया।
मध्‍य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डा. मोहन यादव ने अनावरण की रस्म अदायगी की। मूर्तियों का अनावरण पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हाथों कराने की चर्चा थी, मगर उनकी व्यस्तता के चलते ऐसा नहीं हो सका। वे सोमवार को उज्जैन आए जरूर, मगर महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना कर लौट गए। जाने के पहले मंत्री डा. मोहन यादव को मूर्तियों का अनावरण करने का कह गए।

28 मई को खंडित हो गई थी मूर्तियां
उल्लेखनीय है कि इसी वर्ष 28 मई को तेज हवा चलने पर श्री महाकाल महालोक में स्थापित फाइबर रेनफोर्स प्लास्टिक (एफआरपी) से निर्मित सप्त ऋषियों की मूर्तियां गिरकर खंडित हो गई थीं। खंडित मूर्तियों को देख श्रद्धालु आहत हुए थे।
कांग्रेस ने भाजपा की सरकार और निर्माण एजेंसी उज्जैन स्मार्ट सिटी कंपनी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर लोकायुक्त में शिकायत तक दर्ज करा दी थी। तब, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के निर्देश पर स्मार्ट सिटी कंपनी ने नई मूर्तियों की पुनर्स्थापना कराना तय किया।

Leave a reply