top header advertisement
Home - उज्जैन << श्रावण मास की पहली सवारी से लेकर अंतिम सवारी तक चोरों ने जमकर वारदात की।

श्रावण मास की पहली सवारी से लेकर अंतिम सवारी तक चोरों ने जमकर वारदात की।


श्रावण मास की पहली सवारी से लेकर अंतिम सवारी तक चोरों ने जमकर वारदात की। इस बीच पुलिस ने कई गैंग भी पकड़ी, जिनसे मोबाइल बरामद हुए लेकिन वारदातें नहीं रूकी। सोमवार को श्रावण मास की अंतिम सवारी में भी बदमाशों ने भीड़ में कई श्रद्धालुओं को निशाना बनाया। इंदौर के टाइल्स व्यवसायी की 70 ग्राम वजनी सोने की चेन गले से चोरी हो गई।

शहडोल के भाजपा अंत्योदय प्रकोष्ठ के जिला संयोजक का भी मोबाइल भीड़ में बदमाशों ने चुरा लिया। महाराष्ट्र के युवक का सवा लाख कीमत का आईफोन बदमाश ले गए। शाम तक महाकाल थाने पर श्रद्धालु मोबाइल चोरी की शिकायतें लेकर आते रहे। सवारी के दौरान भीड़ में कई लोगों के पर्स, मोबाइल व सोने की चेन चोरी होने की घटनाएं हुई हैं। पुलिस ने सभी से आवेदन लिए है। इंदौर के रामबलीनगर निवासी सागर प्रजापति ने बताया उनकी 70 ग्राम वजनी सोने की चेन चोरी हो गई, जिसकी कीमत साढ़े चार लाख रुपए के करीब होगी। थाने में सोने की चेन का पुराना फोटो भी बताया व आवेदन दिया। महाराष्ट्र निवासी नानेश्वर लावंडे ने बताया सवारी देखने के दौरान हाटकेश्वर धर्मशाला के समीप से आईफोन चोरी हो गया। फोन करीब सवा लाख रुपए कीमत का था।

इंदौर निवासी नेहा का भी मोबाइल बदमाश ले गए। महाकाल थाने पहुंची महिला ने बताया वह यहां शिवशक्तिनगर स्थित मायके में रक्षाबंधन के लिए आई हुई है व सवारी देखने के दौरान भीड़ में महाकाल क्षेत्र से मोबाइल चला गया। इंदौर निवासी पंकज कुमार ने भी मोबाइल चोरी की शिकायत की। वहीं शहडोल निवासी वीरेंद्र पांडे ने बताया वे शहडोल में भाजपा अंत्योदय प्रकोष्ठ के जिला संयोजक है। यहां सवारी के दौरान भीड़ में उनका कीमती मोबाइल बदमाश चुरा ले गए। अन्य लोगों ने भी इसी तरह चोरी की शिकायत दर्ज कराई। महाकाल थाना एसआई बीएस निगवाल ने आवेदन लिए व लोगों से कहा कि पता लगाएंगे। महिला समेत 14 हिरासत में सवारी में चोर गिरोह भी पकड़ाया है। इनमें पारदी गिरोह से जुड़ी महिला भी शामिल है, जिसका नाम आशा पति मांगीलाल निवासी झांसी उत्तरप्रदेश सामने आया है। पुलिस ने बताया कि 14 संदिग्धों को पकड़ा है व चार मोबाइल भी बरामद हुए है। नाबालिग चोरों की गैंग स​क्रिय

Leave a reply