top header advertisement
Home - उज्जैन << सरकारी स्कूल में बच्चों से टॉयलेट साफ कराया

सरकारी स्कूल में बच्चों से टॉयलेट साफ कराया


झारड़ा के ग्राम पांडलिया में शासकीय प्राथमिक विद्यालय है। यहां पर शनिवार को शिक्षक और कर्मचारी कुछ छात्रों से टॉयलेट और परिसर में बाह रही नाली को साफ करवा रहे थे। छात्रों से सफाई करवाते देख बाइक सवार लोगों ने वीडियो बना लिया। यह देख स्कूल के जिम्मेदारों ने छात्रों से सफाई बंद करवा दी और बचने के लिए खुद को एक कमरे में बंद कर लिया। वही छात्र समीप ही बने हौज पर हाथ दोनों चले गए इस दौरान पूछताछ करने पर चौथी क्लास के छात्र ने डरते हुए टॉयलेट साफ करने की बात कबूली। वीडियो वायरल होने के बाद सहायक जिला शिक्षा अधिकारी गिरीश तिवारी ने मौके पर बीआरसी कैलाश दंडोतिया को जांच के लिए भेजा और कहा की दोषी पाए जाने वाले शिक्षक और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

शिक्षक ने सफाई दी -

छात्रों से टॉयलेट साफ करवाने का वीडियो देखने के बाद जिला सहायक शिक्षा अधिकारी गिरीश तिवारी ने महिदपुर स्कूल शिक्षकों से मोबाइल पर बात की शिक्षकों ने बात को शिक्षकों ने अपनी सफाई में कहा कि स्कूल परिसर में मिट्टी जम गई थी कर्मचारी और छात्र सभी मिलकर मिट्टी हटा रहे थे। जबकि वीडियो में साफ़ तौर पर छात्र टॉयलेट साफ करते दिख रहे है। फ़िलहाल पुरे मामले में अधिकारी जांच के बाद कार्यवाई की बात कह रहे है।

Leave a reply